दिल्ली। वैसे तो वोटर कार्ड पर जानवरों और हीरो हीरोईन की फोटो छपना आम बात हो गई है लेकिन इस बार निर्वाचन आयोग के कर्मचारियों की लापरवाही पर एक मतदाता भड़क गया है।

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के सुनील करमाकर को उस समय तगड़ा झटका लगा जब उन्होंने अपने वोटर आईडी कार्ड में खुद की फोटो की जगह कुत्ते की फोटो छपी देखी। इस फोटो के बाद लोगों ने उनका काफी मजाक उड़ाया। अब निर्वाचन आयोग की इस हरकत से आहत सुनील ने उस पर मुकदमा करने का फैसला लिया है।

सुनील ने कहा कि वे उन्होंने भारतीय निर्वाचन आयोग के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे। वे अपनी जगह कुत्ते की फोटो वाला आईडी कार्ड मिलने से बेहद आहत हैं। मुर्शिदाबाद के रामनगर गांव के रहने वाले 64 साल के सुनील ने बताया कि, मेरे वोटर आईडी कार्ड में कुछ गलतियां थीं इसलिए मैंने उसे ठीक कराने के लिए आवेदन किया था। जब संशोधित कार्ड आया तो सूचना सही हो चुकी थी लेकिन मेरी फोटो बदल दी गई।