नई दिल्ली। चीन के वुहान शहर से फैला कोराना वायरस की चपेट में दुनिया में अधिकांश देश हैं. भारत में भी कोराना वायरस प्रभावित लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली की सरकार ने सभी प्रायमरी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है.

भारत में कोराना वायरस से प्रभावितों की संख्या बढ़कर 30 तक पहुंच गई है. ऐसे में केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारें भी कदमताल करते हुए एहतियातन कदम उठा रहीं हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने सभी प्रायमरी स्कूलों को बंद कर दिया है, जिससे नौनिहालों के साथ-साथ उनके पालकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके पहले दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों में बायोमेट्रिक सिस्टम से अटेंडेंस पर रोक लगा दी है.