रायपुर। कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ में सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है. राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों को बायोमेट्रिक अडेंटेंस से छूट दे दी है. कर्मचारियों को यह छूट 31 मार्च तक मिलेगी. सरकार के निर्णय के बाद सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से सभी विभागों के लिए आदेश जारी कर दिए गए है.
हालांकि छत्तीसगढ़ में फिलहाल कोई भी कोरोना वायरस से पीड़ित नहीं मिला है. राज्य में जो भी सेंपल लिए गए थे वे सभी निगेटिव मिले हैं. वहीं केंद्र की ओर से जारी एडवाइजरी के बाद से राज्य सरकार और भी सतर्क हो गई है. सरकार ने सभी जिला अस्पतालों में विशेष व्यवस्था के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्री एम्स में तैयारियों की जायजा भी ले चुके हैं.