मुंबई। संकट से जूझ रही यश बैंक के ग्राहकों को घबराने के जरूर नहीं है. एसबीआई बैंक के 49 प्रतिशत शेयर लेने जा रहा है. इस बात की जानकारी एसबीआई चेयरमैन रजनीश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में दी.

एसबीआई चेयरमैन रजनीश कुमार ने बताया कि यश बैंक के 49 प्रतिशत शेयर लेने के लिए एसबीआई के बोर्ड ने सैद्धांतिक तौर पर लेने के लिए अपनी सहमति प्रदान कर दी है. इसके तहत बैंक में 2450 करोड़ रुपए निवेश किया जाएगा. वर्तमान में यश बैंक को 20 हजार करोड़ रुपए की आवश्यकता है. हालांकि, यश बैंक के 49 प्रतिशत शेयर लेने का अंतिम निर्णय बोर्ड ही लेगा.