छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में अवैध शराब बिक्री रोकने के लिए महुआ खरीद पर समयसीमा और अधिकतम बिक्री तय होने से जगह- जगह नाराज़गी देखी जा रही है. खासतौर पर वनांचल में. धमतरी में व्यापारियों ने महुआ खरीद बंद कर दिया है. इससे ग्रामीण नाराज़ हैं.
धमतरी नाराज़ ग्रामीणों ने आज केरेगांव साप्ताहिकत बाजा़र के सामने मुख्य मार्ग पर महुआ सड़क पर फेंक दिया. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की नीति से व्यापारी महुआ की खरीद नहीं कर रहे हैं और उनके जीवकोपार्जन का यही सबसे अहम ज़रिया है. आलम ये है कि उनके पास अब लेनदेन करने के लाले पड़ गए हैं. ग्रामीण बिना खरीददारी किए बैरंग अपने गांव जा रहे हैं.
.गौरतलब है कि वनाचंल इलाको में ग्रामीण गर्मी शुरू होते ही महुआ संग्रहण करते हैंऔर उन्हे बाजार ले जाकर बेचते है . इन्ही पैसो से वे सप्ताह भर की खरीदी करते है .विभागीय अमले ने महुआ नीति का हवाला देते हुए 5 किलो से उपर बेचने पर लाईसेंस की अनिवार्यता लागू कर दी है.