स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज से तीन वनडे मैच की सीरीज खेली जानी थी लेकिन बारिश की वजह से मुकाबला रद्द करना पड़ा। बारिश का आलम ये रहा कि मैच में टॉस भी नहीं हो सका, और मैच पूरी तरह से रद्द हो गया।
दरअसल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच धर्मशाला में खेला जाना था, और इस मैच पर सबकी नजर थी क्योंकि एक ओर जहां टीम के कुछ खिलाड़ी इस मैच से वापसी करने वाले थे तो वहीं खुद भारतीय टीम न्यूजीलैंड में मिली हार से उबरने के फिराक में रही होगी, लेकिन बारिश ने सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
हलांकि पहले ही कहा जा रहा था कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले सीरीज के पहले वनडे मैच में बारिश का साया है, मौसम वैज्ञानिकों ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि आज के दिन धर्मशाला में भारी बारिश की संभावना है। लेकिन धर्मशाला का ड्रेनेज सिस्टम बेहतर है इसलिए उम्मीद की जा रही थी कि सबकुछ ठीक हो जाएगा अगर बारिश रुकती है तो मुकाबला संभव है लेकिन रुक रुक हो रही बारिश ने मैच शुरू करने का एक भी मौका नहीं दिया।
इससे पहले साल 2019 में भी भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 मैच बारिश के चलते रद्द करना पड़ा था।