नई दिल्ली- बिलासपुर के भाजपा सांसद अरुण साव ने आज लोकसभा में डोंगरगढ़-मुंगेली के बीच प्रस्तावित रेल लाइन में धीमी प्रगति का मामला जोर शोर से उठाया और केन्द्र सरकार से मांग की कि इस परियोजना को जल्द पूरा करने के लिये वह राज्य सरकार पर दबाव डाले. रेल मंत्रालय द्वारा प्रस्तुत अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान सांसद अरुण साव ने कहा कि डोंगरगढ़-मुंगेली रेलवे लाइन के लिये भारत सरकार ने 500 करोड़ रुपये दिये हैं,लेकिन राज्य सरकार के भूमि अधिग्रहण का काम बहुत धीमी गति से चल रहा है.ऐसे में प्रोजेक्ट का लागत बढ़ेगा और लोग रेल सुविधाओं से वंचित रहेंगे.
लोकसभा में चर्चा के दौरान अरुण साव ने कहा कि मेरे मुंगेली के लोग आजादी के 73 साल बाद भी रेल सुविधाओं से वंचित हैं.उन्होंने केन्द्र सरकार से अनुरोध किया कि वह राज्य सरकार को निर्देशित करे कि डोंगरगढ़-मुंगेली रेल लाइन परियोजना के काम को जल्द से जल्द अमल में लायें.
इसके अलावा अरुण साव ने कहा कि बिलासपुर में रेल कोच फैक्ट्री की स्थापना की जाये,जिससे स्थानीय बेरोजगार को व्यापक स्तर पर रोजगार मुहैया हो सके.साव ने बिलासपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस को साप्ताहिक के बजाय रोजाना चलाने की मांग की.इसके अलावा उन्होंने हरिद्वार जाने वाले यात्रियों की बड़ी संख्या का हवाला देते हुए बिलासपुर से हरिद्वार के बीच नियमित ट्रेन चलाये जाने की मांग की.
सांसद अरुण साव ने रेल मंत्री से मांग की कि प्रयागराज जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस के टाइमिंग को परिवर्तित किया जाये,जिससे अस्थि विसर्जन करने जाने वाले छत्तीसगढ़ के सैकड़ों यात्रियों को प्रयागराज में रात बीताने को मजबूर न होना पड़े और वे सारनाथ एक्सप्रेस से सुबह पहुंचकर उसी दिन शाम को वापस अपने गंतव्य के लिये लौट सकें.उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग लंबे समय से जयरामनगर,बिल्हा,करगीरोड-कोटा और पेंड्रा रोड में कई ट्रेनों के स्टापेज की मांग करते आये हैं,जिसे पूरा किया जाना चाहिये.
चर्चा के दौरान साव ने बिलासपुर के बुधवारी बाजार के व्यापारियों की समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाया.उन्होंने कहा कि बुधवारी बाजार के व्यापारी सालों से उपेक्षा का दंश झेल रहें हैं. न तो उनके लाइसेंस का नवीनीकरण हो रहा है और न ही उनसे शुल्क लिया जा रहा है.उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी व्यापारियों के लाइसेंस नवीनीकरण का काम नहीं हो पा रहा है.आये दिन आरपीएफ के लोग व्यापारियों के पास डंडा लेकर पहुंच जाते हैं,जिससे व्यापारी भयभीत रहतें हैं. सांसद ने रेल मंत्री से व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित निराकरण की मांग की.
साव ने रेल मंत्रालय से ट्रैकमेनों की समस्याओं का हवाला देते हुए उनके समस्याओं का जल्द समाधान करने की मांग की.उन्होंने राजनांदगांव-बोरतालाब-डोंगरगढ़ यूनिट को नागपुर मंडल की बजाय रायपुर मंडल में शिफ्ट करने की मांग की,जिससे प्रशासनिक सुविधा होगी.उन्होंने दिव्यांगजनों के लिये रेलवे स्टेशनों में सुविधा विस्तार करने की मांग भी की.साथ ही बिलासपुर में पार्सल यूनिट में काम करने वाले हमालों को काम से निकाले जाने के मुद्दे को भी सासंद ने प्रमुखता से उठाया और मांग की कि हमालों को रेलवे के अन्य विभागों में सम्मिलित किया जाये.
देखिये वीडियो …
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=OTd3w_xLbi8[/embedyt]