मनोज मिश्रेकर, राजनांदगांव। माओवाद की काली दुनिया को छोड़कर एक इनामी नक्सल दंपत्ति ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. नक्सल दंपत्ति के ऊपर 13 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

आत्मसमर्पण करने वाला नक्सली एरिया कमेटी का सचिव गैंदसिंह कोवाची और उसकी पत्नी रामशीला धुर्वे है. रमशीला धुर्वे पर 5 लाख रुपये और उसके पति गैंदसिंह कोवाची पर 8 लाख रुपये का इनाम सरकार ने घोषित किया था. दोनों ने राजनांदगांव पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है.

आपको बता दें सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर पिछले कुछ वर्षों में बड़ी संख्या में माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है. पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को नौकरी के साथ ही उन्हें प्रोत्साहन राशि दी जाती है.