रायपुर। विश्वभर में नोवेल कोरोना (COVID 19) का कहर और देश में बढ़ते मामलों के मद्देनजर छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के सभी जू और जंगल सफारी को ऐहतियातन बंद करने के आदेश जारी किया है.
वनमंत्री मोहम्मद अकबर ने आदेश जारी कर सभी जू और जंगल सफारी को 23 मार्च तक बंद करने के निर्देश जारी किये हैं. इसके पहले सरकार ने कोरोना के कहर को देखते हुए राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज, जिम, स्वीमिंग पूल को बंद करने के निर्देश जारी किया था.
इसके साथ ही प्रदेश में होने वाले कई आयोजनों को भी रद्द कर दिया गया है. वहीं विधानसभा की कार्यवाही भी 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है.