बालोद। कोरोना अलर्ट के बीच बालोद जिले के खेरुद में बड़ी लापरवाही सामने है, जहां स्नेह सम्मेलन के नाम पर छोटे-छोटे स्कूली बच्चों के भविष्य को दांव पर लगाया. आयोजन में गुंडरदेही क्षेत्र के विधायक कुंवरसिंह निषाद खुद मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे.
आज पूरे देशभर में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए तमाम तरह के आदेश जारी किए जा रहे हैं, यही नहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद लोगों से अपील करते नजर आ रहे है, और हाथ मिलाने के बजाय नमस्ते करने की अपील करते दिख रहे हैं. यही नहीं कोरोना वायरस के चलते छत्तीसगढ़ सहित देश भर के अलग-अलग राज्यों में स्कूल-कालेजों में छुट्टी घोषित कर रखी है.
लेकिन सरकार के इस आदेश से बालोद जिले के खेरुद गांव के सरकारी स्कूल के जिम्मेदार बेपरवाह हैं. स्कूल में तमाम प्रतिबंध को धत्ता बताते हुए स्नेह सम्मेलन और महिला सशक्तिकरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को बाकायदा स्कूल ड्रेस में बुलाया गया. यही नहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खुद सरकार के अंग व इस क्षेत्र के विधायक कुंवर सिंह निषाद शामिल हुए.
जानिए आयोजन को लेकर क्या तर्क दे रहे हैं मुख्यअतिथि
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=xiMLmGGWT8E[/embedyt]