सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। कोरोना का तेजी से बढ़ रहे संक्रमण ने देश के लोगों के पेशानी पर बल डाल दिया है. कोरोना के इन्फैक्शन से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. सावधानी बतौर लोग मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं. कोरोना की दहशत के बीच अब भगवान शिव भी मास्क पहनने लगे हैं. भगवान शिव को कोरोना न हो इसलिए उन्हें रायपुर में मास्क पहनाया जा रहा है.

मामला राजधानी के नहरपारा स्थित नीलकंठेश्वर मंदिर का है. यहां कोरोना के कहर से बचाव के लिए पुजारियों ने भगवान शिव को ही मास्क पहना दिया. इसके साथ ही मंदिर में पांच पंडितों की टीम पिछले तीन दिनों से लगातार महामृत्युंजय का जाप कर रहे हैं.

मंदिर के पुजारियों ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त आते हैं, भगवान शिव को मास्क इसलिए पहनाया गया है कि दर्शन करने आने वाले भक्तों में कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता आए. भगवान को मास्क पहने देख वे भी इस जानलेवा वायरस से बचने के लिए खुद भी मास्क पहनें और सावधानियां बरतें.

वहीं इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से बचने के लिए देश भर से जो खबरें आ रही है उनमें कुछ खबरें ऐसी भी आ रही है, जिसमें कोरोना से निजात पाने के लिए झाड़-फूंक, हवन और भजन का सहारा लिया जा रहा है.

आपको बता दें देश में रविवार तक 108 लोगों के कोरोना पॉजीटिव होने की पहचान हो चुकी है. जिसमें कि पिछले 24 घंटे में 23 नए मामले सामने आए हैं. तेजी से फैल रहे संक्रमण के मद्देनजर मुंबई में धारा 144 लगा दी गई है.