दिल्ली। वैसे तो स्टेट बैंक आफ इंडिया देश का सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक है लेकिन इसके कामकाज से पीड़ित होने वालों की संख्या भी कम नहीं है। इस बार वित्त मंत्री ने बैंक की हरकत पर इसे जमकर खरी खोटी सुनाई।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने असम के चाय बागान के कामगारों को एसबीआई द्वारा कर्ज न देने पर जमकर नाराजगी जताई। बैंक द्वारा कामगारों को कर्ज मिलने में हो रही मुश्किलों को लेकर वित्त मंत्री बैंक चीफ पर जानकर नाराज हुई। उन्होंने बैंक प्रमुख को जमकर हड़काया।
वित्त मंत्री ने बैंक प्रमुख को हड़काते हुए कहा कि मुझे यह मत बताइए कि आप सबसे बड़े बैंक हैं। आप बेरहम और अक्षम बैंक हैं। ऑडियो क्लिप में सीतारमण बैंक प्रमुख से पूछती हैं कि कैसे जल्द ही खातों को चालू किया जा सकता है। वित्त मंत्री ने एसबीआई अध्यक्ष को इस बारे में जानकारी देने के लिए दिल्ली तलब किया है। उन्होंने कहा कि आप मुझसे इस मामले पर दिल्ली में मिलेंगे और मैं इसपर सख्त एक्शन लूंगी।