रायपुर। कोरोना वायरस के मद्देनजर व्यक्तिगत स्वच्छता की बात जोर-शोर से की जा रही है. ऐसे में सरगुजा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी वीडियो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल मचा रही है, यहां तक विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुखिया तक इस पहल की प्रशंसा करते हुए ट्वीट कर रहे हैं.

सरगुजा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से ट्वीटर पर जारी वीडियो में शहरी मितानिन महिलाओं को हाथ साफ करने के तरीके से परिचित करा रहीं हैं. इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण में कैसे हाथ धोना चाहिए विस्तार से बताया गया है. विभाग के इस वायरल वीडियो पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर जनरल डॉ. टेडरोस अधानोम घेब्रेयेसुस ने रिट्वीट करते हुए संगठन के सेफहैंड मुहिम के स्थानीय समुदाय में काम करने के लिए आभार व्यक्त किया है. साथ ही इससे मिलकर कोरोना वायरस से सफल लड़ाई की जिक्र किया है.