रायपुर। सदन के भीतर आसंदी की ओर कार्यसूची फाड़कर फेंके जाने के मामले में सोमवार को सत्यनारायण शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर और बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की सूचना दी है. विधानसभा सचिवालय में दी गई इस सूचना में कहा गया है कि संसदीय व्यवस्थाओं की अवहेलना की गई है.

इससे पहले प्रश्नकाल को स्थगित करने पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया था. विपक्ष ने कार्यसूची को फाड़कर आसंदी की ओर फेंक दिया था. इसके साथ ही विपक्षी सदस्य गर्भगृह के भीतर जाकर धरने पर बैठ गए.

जिसके बाद भाजपा विधायकों ने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का सचिवालय को नोटिस दिया था. 26 मार्च को सदन की कार्यवाही शुरु होते ही विपक्ष अविश्वास प्रस्तार पर चर्चा शुरु करेगा. विपक्ष ने विधानसभा सचिवालय को सौंपी गई नोटिस में कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में निरंतर संसदीय नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. व मान्य परंपराएं भी तोड़ी जा रही है साथ ही साथ कई असंसदीय परम्पराएं भी स्थापित की जा रही है. विपक्ष को दबाया जा रहा है एवं उनके अधिकारों का हनन किया जा रहा है.