रायपुर- मुख्यमंत्री सचिवालय में बड़ा फेरबदल हुआ है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी को हटाकर अतिरिक्त मुख्य सचिव सुब्रत साहू की एंट्री हुई है. 1992 बैच के आईएएस अधिकारी साहू सूबे के सबसे ताकतवर अधिकारी बनकर उभरे हैं. वह जब चुनाव आयोग में बतौर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पदस्थ थे, तब से चर्चा थी कि उन्हें मुख्यमंत्री सचिवालय में लाया जा सकता है. हालांकि मंत्रालय में जब उनकी पोस्टिंग की गई, तब उन्हें गृह विभाग समेत कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई.

इधर सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जारी किए गए पहले ट्रांसफर आर्डर में ही गौरव द्विवेदी को उनका प्रमुख सचिव बनाया गया था. ताजा फेरबदल में सुब्रत साहू मुख्यमंत्री के एसीएस के साथ-साथ गृह एवं जेल, ऊर्जा, इलेक्ट्रानिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी, वाणिज्य एवं उद्योग (रेल परियोजनाएं) का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे.

इधर 1995 बैच के आईएएस गौरव द्विवेदी पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अलावा वाणिज्य कर (आबकारी एवं पंजीयन छोड़कर), योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, 20 सूत्रीय क्रियान्वयन के साथ-साथ ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान के महानिदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी संभालेंगे.

देखिये आदेश-