भारतीय बाजार में लांच हो गया, मोटोरोला रेजर, कीमत इतनी की सेकेंड हैंड कार खरीद लें, खासियत इतनी कि…
दिल्ली। दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी मोटोरोला ने अपने बहुप्रतीक्षित फोल्डेबल फोन मोटो रेजर को आखिरकार भारतीय बाजार में लांच कर दिया है।
इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,24,999 रुपये रखी गई है। इस फोन की प्री-बुकिंग ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक साइट पर शुरू हो गई है और इसको 2 अप्रैल से ग्राहक खरीद सकेंगे। वहीं, मोटोरोला रेजर फोल्डेबल फोन ब्लैक कलर ऑप्शन में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।
इस फोन के फीचर्स में कंपनी ने फोन में 6.2 का ओएलईडी एचडी डिस्प्ले रखा है। जो कि 876×2142 पिक्सल का रिजोल्यूशन देता है। फोन की खास बात ये है कि मुड़ने के बाद इसकी स्क्रीन का साइज 2.7 इंच हो जाता है। फोन में यूजर्स को सेल्फी लेने के साथ मैसेज नोटिफिकेशन और म्यूजिक कंट्रोल की भी सुविधा मिलती है। फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 इस्तेमाल किया है।