रायपुर। अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स और JACCS आयोजित करने जा रही है- ‘खेलेगा छत्तीसगढ़- देखेगी दुनिया’. इसका प्रसारण 52 देशों में किया जाएगा, जो स्वराज एक्सप्रेस न्यूज चैनल पर दिखेगा. 12 टीमों के बीच AT JCL-3 के टाइटल और ट्रॉफी के लिए मुकाबला खेला जाएगा. वहीं लल्लूराम डॉट कॉम पर भी इससे जुड़ी खबरें आपको पढ़ने के लिए मिलेंगी.
टीम मालिकों ने किया खिलाड़ियों का चयन
12 टीमों में खिलाड़ियों के चयन के लिए ऑक्शन की प्रक्रिया अपनाई गई. इसमें प्लेयर्स को पॉइंट्स आधार बिडिंग कर टीम मालिकों ने टीम में शामिल किया. बता दें कि रायपुर JPL के निर्माताओं ने JCL सीजन 1 और 2 का भी आयोजन किया था. इसे मिली भारी सफलता के बाद सेंट्रल इंडिया की बहुप्रतीक्षित लीग AT JCL-3 का आगाज़ 26 अक्टूबर 2017 से गास मेमोरियल ग्राउंड में होने जा रहा है.
बारहों टीमों के ओनर्स ने कलर्स माल स्थित लीविया बैंक्वेट हॉल में प्वॉइंट्स के आधार पर बिडिंग शुरू की. सबसे अधिक प्वॉइंट के खिलाड़ी के रूप में आकृति टचस्टोन की टीम ने 19 हजार प्वॉइंट्स के साथ अनमोल गोलछा को टीम के लिए चुना.
168 खिलाड़ियों का चयन
छत्तीसगढ़ से 168 खिलाड़ियों का चयन प्वॉइंट्स आधारित बिडिंग से हुआ. हर टीम में 14 प्लेयर्स वे होंगे, जो JCL सीजन 1 और 2 से जुड़े थे और एक प्लेयर ओनर चॉइस से टीम में जगह पाएंगे. इस तरह से कुल 15 प्लेयर हर टीम में होंगे.
प्रदेश के प्रतिष्ठित उद्योगपतियों ने राज्य की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित और मौका देने के लिए छत्तीसगढ़ जैन स्पोर्ट्स क्लब और JACCS के आयोजन AT JCL-3 में खिलाड़ियों को चुना.
प्रतिष्ठित उद्योगपति हुए नीलामी में शामिल
इस नीलामी के लिए स्वराज एक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट कॉम के चेयरमैन नमित जैन ने विशेष रूप से शुभकामनाएं दीं. ऑक्शन में At ग्रुप से सौरभ बरडिया, सिद्धार्थ बरडिया, प्रगति पर्ल से संदीप वर्मा, मोहन जी बाफना, विमल जैन, एस बी ग्रुप से संतोष भंडारी, नाकोड़ा ग्रुप से पंकज जी मुणोत, राहुल जी मुणोत, योगेश जी जैन, एड लव क्रिएशन से शिल्पा अजित जी नाहर, आकृति टचस्टोन से विजय जी, सोनू छाजेड़, जय हिंद कॉलेज ग्रुप से सौरभ बाफना, अभिषेक संचेती, तनय लुनिया, सुपर डैडी ग्रुप से श्रेणिक बाघमार, रोहित भंसाली, राहुल पारख, डीपी ग्रुप (मोनिका) से नरेंद्र बुरड़, प्रखर गोलछा, विवेक सांखला, ऋषभ एवं रजत ग्रुप से प्रितेश कटारिया, मृणाल गोलछा, रवि गोलछा, बिज़मार्क ग्रुप से पंकज जी चोपड़ा, नलिन लुनिया, लालगंगा बिल्डर्स ग्रुप से प्रतिनिधि नवीन जी गोलछा, मनीष लालवानी और MMG परिवार के सदस्य मौजूद रहे.
12 टीमों के नाम इस तरह से हैं-
1- लालगंगा रिगालिया ??
2- सुपर डैडी ??
3- नाकोड़ा नाइट राइडर्स ??
4- जय हिंद स्टार्स ??
5- एटी सॉलिटेयर ??
6- प्रगति पर्ल ??
7- डीपी एचीवर्स ??
8- एस बी स्ट्राइकर्स ??
9- ऋषभ रजत राइजिंग स्टार्स ??
10- आकृति टचस्टोन्स ??
11- स्टार्स एम.टी. इलेवन ??
12- बिज़मार्क ब्लूज़ ??
At JCL-3 के आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘JCL Nights’ का आयोजन किए जाने की संभावना है.
खेल के लिए मैदान और पिच भी इस बार बेहतरीन होगा. पारंपरिक वेशभूषा में चीयर लीडर्स, सिंगर्स, लाइव बैंड, ढोल-नगाड़े भी होंगे.
JACCS चैयरमैन ने बताया कि 26 अक्टूबर से 5 नवंबर तक टूर्नामेंट का आयोजन होगा. दो ग्रुप में 6-6 टीमें होंगी, जो लीग मैच खेलेगी. दर्शकों के लिए भी इनाम की व्यवस्था होगी. हर दिन होने वाले 4 मैच के अलग-अलग ‘लकी क्रिकेट फैन’ के लिए लकी ड्रॉ निकाला जाएगा.
राजधानी नया रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन में खेलने आए भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ सहित स्टंप भी प्रदर्शित किए जाएंगे.