रायपुर. कोरोना वायरस से सतर्कता के लिए सरकार ने राज्य के सभी स्कूल 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है. ऐसे में मास गैदरिंग रोकने के मकसद से होली हाटर्स स्कूल के टीचर्स 9वीं के स्टूडेंट्स के लिए मैथ्स के कठिन टॉफिक के वीडियो लेक्चर बनाए हैं. स्कूल के आशुतोष सिंह ने बताया कि 9वीं में मैथ्स के 12 कठिन टॉपिक सलेक्ट किए गए हैं. इन सभी टॉपिक से जुड़े डाउट्स दूर करने के लिए 20-20 मिनट का वीडियो बनाकर स्कूल के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया जाएगा है. देशभर के बच्चे ये दखे सकेंगे.
वीडियो बनाने का जिम्मा टीचर्स रमन सरकार, सुनीता टंडन, गिरिजा शेखर और डॉ जेपी सिंह को दिया गया है. चार वीडियो मंगलवार को अपलोड किया गया. आगे 11वीं क्लास के वीडियो बनाने की भी प्लानिंग है.
पहला वीडियो-
दूसरा वीडियो-
तीसरा वीडियो-
चौथा वीडियो-