सुकमा। नक्सल इलाके में जीवन यापन कर रहे आदिवासियों को समय-समय पर जवानों द्वारा जरुरत की सामग्री वितरण किया जाता है. इसी बीच सुकमा जिले में तैनात 231 बटालियन सीआरपीएफ (केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल) की दो कम्पनियों ने कैंप के आस-पास स्थित बुधीपारा और डोरापारा गाँव में रह रहे ग्रामीणों को उनके जरूरत के सामानों, युवाओं के लिए खेल सामग्री और ग्रामीणों के बच्चों के लिए शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया. इसके साथ ही ग्रामवासियों के जीवन स्तर में सुधार के लिए मेडिकल कैंप भी लगाया गया.

इस दौरान राजीव कुमार (द्वितीय कमान अधिकारी), संदीप कुमार (सहा. कमाण्डेन्ट), शिवपाल यादव (सहा. कमाण्डेन्ट)- 231 बटालियन केरिपुबल और अधिनस्थ अधिकारियों मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि हमारा पुलिस बल हमेशा की तरह अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन करते रहने का संकल्प लिया है. भविष्य में भी ग्रामीणों के लिए लाभकारी कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे.

ग्राम प्रधान ने धन्यवाद देते हुए केरिपुबल की सराहना की और आभार प्रकट किया. वहाँ उपस्थित ग्रामीणों ने सीआरपीएफ 231 बटालियन केरिपुबल के इन प्रयासों की सराहना की और खुशी का इजहार किया.