रायपुर। दुबई से अपने साथी यात्रियों के साथ लौटने के बाद कांग्रेस नेता रमेश वर्ल्यानी को कोरोना वायरस के मद्देनज़र स्वास्थ्य विभाग ने घर में रहने का निर्देश दिया है. वर्ल्यानी ने उन ख़बरों को निराधार बताया है जो उन्हें लेकर आई है. उनका कहना है कि वे दुबई से लौटने के बाद किसी भी मंत्री के बंगले पर नहीं गए थे और न ही उन्होंने अपनी यात्रा संबंधी कोई जानकारी स्वास्थ्य विभाग से छिपाई है.
उन्होंने कहा कि वे 14 मार्च को दुबई से लौटे तो दिल्ली में उनका स्वास्थ्य परीक्षण एयरपोर्ट पर हुआ था. लेकिन रायपुर एयरपोर्ट में तब ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी, इसलिए वहाँ जानकारी किसे देते. उन्होंने यह भी कहा कि दुबई से लौटने के बाद 14 और 15 मार्च को जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से जाँच-पड़ताल की गई. जाँच में सबकुछ सामान्य पाया गया. लेकिन भारत सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी के लिहाज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अभी 14 दिनों तक घर में रहना होगा. घर पर ही अप स्वयं को जाँचते रहेंगे. अगर किसी भी तरह से कोई तकलीफ होगी तो इसकी जानकारी तत्काल स्वास्थ्य विभाग को देंगे. मैं घर पर हूँ, लेकिन आइसोलेशन में नहीं हूँ. मैं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिले निर्देशों का पालन कर रहा हूँ.