नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार की रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है. ट्वीट में कहा गया है, “पीएम नरेन्द्र मोदी 19 मार्च 2020 को रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे, इस दौरान वह COVID-19 से संबंधित मुद्दों और इससे निपटने के प्रयासों के बारे में बात करेंगे.
PM Shri @narendramodi will address the nation on 19th March 2020 at 8 PM, during which he will talk about issues relating to COVID-19 and the efforts to combat it.
— PMO India (@PMOIndia) March 18, 2020
इसके अलावा एक और ट्वीट में पीएमओ ने कहा, “पीएम नरेन्द्र मोदी COVID-19 को लेकर चल रहे प्रयासों की समीक्षा के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. भारत की तैयारियों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की गई.”
PM @narendramodi chaired a high-level meeting to review the ongoing efforts to contain COVID-19.
Ways to further strengthen India’s preparedness were discussed.
— PMO India (@PMOIndia) March 18, 2020
आपको बता दें देश में कोरोना के अब तक 151 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं इससे पीड़ित तीन लोगों कीं मौत हो चुकी है.