रायपुर- छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि होने के बाद पूरी सरकार अलर्ट मोड में आ गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 3 बजे राज्य की जनता के नाम अपना संदेश देंगे. सभी टीवी चैनलों में मुख्यमंत्री के इस संदेश का प्रसारण किया जाएगा.
इससे पहले मुख्यमंत्री निवास में राज्य शासन के तमाम आला अधिकारी इस वक्त मौजूद हैं, जहां लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक लेकर जरूरी उपायों पर ना केवल चर्चा की, बल्कि एहतियात बरतने को लेकर निर्देश जारी किया है. इधर मुख्य सचिव आर पी मंडल, एसीएस टू सीएम सुब्रत साहू ने प्रदेश भर के कमिश्नरों, आईजी, कलेक्टर-एसपी, डीएफओ, सीसीएफ, जिला पंचायत सीईओ, सीएमएचओ की वीडियो कांफ्रेंसिंग कर न केवल मैदानी हालात की समीक्षा की बल्कि दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
प्रदेश भर में स्वास्थ्य महकमे को अलर्ट कर दिया गया है. लोगों को हिदायत दी गई है कि सार्वजनिक इलाकों में जाने से बचे. खासतौर पर भीड़ भाड़ वाली जगह में लोग ना जाए. हालांकि सरकार ने हर तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द करने का निर्देश पहले ही जारी कर रखा है.