रायपुर। कोरोना वायरल को लेकर तमाम तरह के संदेश सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. अनेक तरह के अफवाह भी फैलाए जा रहे हैं. कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जो पीड़ितों की तस्वीरें तक वायरल कर दे रहे हैं. यही नहीं बहुत ऐसे भी हैं जो पूरी तरह से झूठ फैलाने में लगे हैैं.
वाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसी सोशल साइट्स में कुछ शरारती तत्वों ने तो जिन्हें कोरोना का संक्रमण नहीं उनके नाम भी वायरल कर दिए हैं और करते जा रहे हैं.
सोशल मीडिया में फैलने वाले इस पूरे अफवाह और वायरल संदेशों को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस ने कड़ी चेतावनी दी है. पुलिस ने कहा है कि अगर कहीं भी इस तरह से कोई झूठी जानकारी साझा कर रहा है, तो उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. छत्तीसगढ़ पुलिस ने इसके लिए सायबर टीम को अलर्ट कर दिया है.
छत्तीसगढ़ पुलिस ने खास तौर पर सोशल मीडिया यूजर्स से यह अपील की है कि वे इस आपातकालीन स्थिति में सहयोग प्रदान करें. खुद भी अफवाहों को फैलने से रोके और दूसरों को भी ऐसा न करने दें. अगर कोई अफवाह फैला रहा और लोगों को डराने या बदनाम करने की कोशिश कर रहा है तो उसकी जानकारी हमें दें.
lalluram.com भी अपने सभी पाठकों से यह अपील करता है कि वे इस विपरीत परिस्थितियों में एक-दूसरे की मदद करें. समाज का साथ दें, समाज में फैलने वाले दूषित विचारों को रोकें. कोरोना में बचाव का सबसे सही तरीका है सावधानी. जितना जागरूक रहेंगे, सावधान रहेंगे, संक्रमण से दूर रहेंगे…स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी निर्देशों का पालन करेंगे उतना ही हम सबके लिए अच्छा है.