भोपाल। फ्लोर टेस्ट पहले ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. क्योंकि कमलनाथ सरकार अब पूरी तरह से अल्पमत में नज़र आ रही है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद गुरुवार की देर रात विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के बागी शेष 16 विधायकों के इस्तीफे को मंजूर कर लिया है.

इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष 6 और बागी विधायकों का इस्तीफा मंजूर कर चुके हैं. इस तरह से कांग्रेस के कुल 22 विधायकों का इस्तीफा हो गया. ऐसे में आंकड़ों के लिहाज से देख जाए तो कमल सरकार बहुमत साबित में विफल हो सकती है. लिहाजा ख़बर है कि कमलनाथ कल प्रेसवार्ता करने के साथ अपना त्याग पत्र राज्यपाल को सौंप दे.