दिल्ली। कोरोनावायरस का खौफ पूरी दुनियाभर में छाया है। इसका फायदा उठाकर कई लोग आम इंसानों को लूटने में लगे हैं। ऐसे ही एक तांत्रिक अब जेल की हवा खा रहे हैं।
बनारस में पांच सौ रुपये में कोरोना वायरस का मंत्र एक ढोंगी तांत्रिक देकर लोगों को बेवकूफ बना रहा था। कोरोनावायरस से मुक्ति दिलाने का दावा करने वाले कथित ज्योतिषाचार्य संजय तिवारी को बनारस के लंका थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसने वैदिक साधना सिद्धि केंद्र एवं नशा मुक्ति केंद्र खोल रखा था। जहां लोगों को बेवकूफ बनाने में ये फ्राड लगा था।
पुलिस ने जानकारी मिलने पर इस कथित तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। शहर में सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर एक पंफलेट वायरल हुआ। जिसमें लिखा था कि मंत्र लीजिए और कोरोना वायरस से मुक्ति पाइए। पंफलेट में मोबाइल नंबर, नाम और पता देकर लिखा था कि मंत्र के प्रभाव से जिसे कोरोना वायरस का रोग है, वह ठीक हो जाएगा।