रायपुर। कोरोना को लेकर सरकार से लेकर अधिकारी और कई सितारें लोगों को जागरूक करने के लिए संदेश जारी कर रहे हैं. लेकिन एक वीडियो जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा बेहद ही लाज़वाब है. इस वीडियों में गाँव का एक व्यक्ति ग्रामीणों को छत्तीसगढ़ी भाषा में कोरोना के बारे पूरी जानकारी दे रहे हैं. वह भी बहुत सहज और सरल तरीके कोरोना के बारे लोगों को समझा रहा है. वह बता रहा है किस तरह सावधानी रखना है…क्या करना है…क्या नहीं करना है…काम पर आना है….नहीं आना…जाना है या..नहीं जाना…इस आपात स्थिति में कैसे रहना है…क्या खाना है ? सभी बातों को प्रादेशषिक भाषा में सहजता से समझा रहा है. इस वायरल वीडियो के बारे में अभी बहुत अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है. यह किस गाँव का वीडियो है और जागरूकता का संदेश देने वाला व्यक्ति है कौन ? फेसबुक में साझा किए गए वीडियों में इसे गाँव का कोटवार होना बताया जा रहा है, जो कि गाँव वालों प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए निर्देशों के बारे में सूचित कर रहा है.
देखिए ये लाजवाब वीडियो…( वीडियो खिलेश कुमार के फेसबुक से साभार)