रायपुर। कोरोना वायरस के मद्देनजर एहतियात के तौर पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से कई फ्लाइट 22 मार्च को रद्द कर दी गई है. जनता कर्फ्यू के चलते हवाई सेवाएं बाधित रहेंगी. रविवार से रायपुर से उड़ान भरने वाली इंडिगो की 6 फ्लाइट रद्द की गई है.
ये फ्लाइटें रहेंगी रद्द
रायपुर एयरपोर्ट से रद्द होने वाली प्लाइटों में 6E 245 रायपुर-इंदौर की फ्लाइट, 6E 2409 रायपुर- दिल्ली की फ्लाइट, 6E 473 रायपुर-हैदराबाद की फ्लाइट, 6E 2512 रायपुर-दिल्ली की फ्लाइट, 6E 252 रायपुर-कोलकाता की फ्लाइट और 6E 7263 रायपुर-कोलकाता की फ्लाइट शामिल है. बाकी विमान सेवाओं की सूची भी पुष्टि होने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी जारी करेगी.
इसके साथ ही शनिवार की हैदराबाद और अहमदाबाद की फ्लाइटें केंसिल हो गई है. एयरपोर्ट प्रबंधन ने टर्मिनल भवन समेत अन्य सभी जगह सोडियम हाइपोक्लोराइट सोल्यूशन का छिडकाव भी करवाया है. कोरोना वायरस के प्रकोप के जहां रोडवेज बसों और रेलवे में यात्रियों की कमी हुई है. वहीं हवाई यात्रा करने वालों की संख्या भी कम हुई है.