रायपुर। कोरोना की खबरों के बीच छत्तीसगढ़ के सुकमा से बड़ी खबर आ रही है. यहां पर भूकंप के झटके महसूस किये गए. तकरीबन दो सेकंड के लिए यहां जमीन हिली. सुकमा जिले के अधिकांश इलाकों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये. सुकमा के साथ ही पड़ोसी राज्य ओड़िसा के मलकानगिरी में भी भूंकप के झटके लगे. भूकंप के झटकों की वजह से भयभीत होकर लोग घरों से बाहर सड़क पर निकलें. सुकमा के साथ ही वहां भी दहशत का माहौल है.
सुकमा में आए भूकंप की पुष्टि मौसम विभाग ने भी की है. मौसम विभाग के मुताबिक जगदलपुर से 34 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व दिशा में 4.2 रिक्टर पैमाने की तीव्रता के भूकंप भारतीय समयानुसार 11:14 :44 पर आया है. जिसकी गहराई समुद्र तल से 10 किलोमीटर  अंदर भूकम्प का केन्द्र  था. इसका अक्षांश 18.8 527 और देशांतर 82.2315 है.