रायपुर. बड़ी खबर है कि महाराष्ट्र सरकार ने 6 बसों में छत्तीसगढ़ के मज़दूर रवाना कर दिए हैं. ये मज़दूर कभी भी छत्तीसगढ़ की सीमा में दाखिल हो सकते हैं.
इन मज़दूरों को लेकर राज्य सरकार को सूचना दे दी गई है. राज्य सरकार ने इनके लिए इंतज़ाम शुरु कर दिए हैं. महाराष्ट्र बॉर्डर पर परिवहन, स्वास्थ्य और जिला प्रशासन की टीमें तैनात कर दी गई हैं.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इन सबकी बार्डर पर जांच होगी. संदिग्ध मरीज़ों को वहीं से अस्पताल ले जाया जाएगा. जबकि बाकी लोगों कीशिनाख्त करके इन्हें उनके घर रवाना कर दिया जाएगा. तमाम मज़दूर अगले चौदह दिनों तक आइसोलेशन में रहेंगे. इसके उन पर शासन की नज़र रहेगी. गौरतलब है कि देश में सबसे ज़्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं.