रमेश सिन्हा, पिथौरा(महासमुंद)। शिक्षकों के सम्मान पर फिर आंच आई है. गुरू पर फिर दाग लगा है. एक शिक्षक ने इस पेशे को बदनाम करने का काम किया है. एक स्कूल को अपमानित करने का काम किया है. अपनी नापाक हरकतों से एक ऐसी घटना को अंजाम दिया है जिसके बाद अब यह शिक्षक स्कूल से सीधे लॉकअप में पहुंच गया है.
ये खबर है महासमुंद के साकरा थाना क्षेत्र की है. जहां के बदलीडीह सरकारी स्कूल में पदस्त शिक्षक पूरन विशाल पर छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश का आरोप लगा है. आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायत मिलते ही ग्रमीणों आक्रोशित हो गए हैं. सांकरा थाने में मामला दर्ज किया गया. पुलिस तत्काल आरोपी शिक्षक को गिफ्तार मामले की जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक पूरन एक साल पहले बदलीडीह स्कूल में पदस्त हुआ था. आरोप है कि पदस्थापना के बाद शिक्षक पूरन लड़कियों के साथ अश्लील हरकतें करते आ रहा था. लेकिन लड़कियों ने शिक्षक की हरकतों को नजरअंदाज किया. शिक्षक के डर की वजह उन्होंने इसकी जानकारी घरवालों से छुपाए रखीं.आरोपी शिक्षक की हरकतें लगातार बढ़ते गई. इससे परेशान होकर धीरे-धीरे लड़कियों ने एक-एककर स्कूल जाना बंद कर दिया. जब इसके पीछे कारणों का पता पालकों ने किया तो शिक्षक को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पता चला कि तीन छात्राओं के साथ आरोपी शिक्षक ने स्कूल में दुष्कर्म की कोशिश की थी. आरोपी की गिफ्तारी तो हो गई लेकिन शिक्षक के खिलाफ शिक्षा विभाग अभी तो कोई कार्रवाई नहीं की है.