रामकुमार यादव, अंबिकापुर. कोरोना कहर के कारण बाजार में मास्क और सैनिटाइजर की कमी हो गई है. सैनिटाइजर की इस कमी को दूर करने अंबिकापुर के ठंनगन पारा स्थित एसएलआरएम सेंटर में निर्माण किया जा रहा है. इसे बनाने में एथनॉल हाइड्रोपराक्साइड ग्लसरीन डिस्टिल्ड वॉटर का उपयोग किया जा रहा है. वहीं आज नगर पालिक के समस्त एसएलआरएम केंद्रों में महापौर डॉ अजय तिर्की, सभापति अजय अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज एवं एमआईसी प्रभारी सफी अहमद ने स्वच्छता दीदियों ने हैंड ग्लव्स, मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया.

गौरतलब है कि डब्ल्यूएचओ के मानक अनुरूप सैनिटाइजर को तैयार करने एसएलआरएम सेंटर में पृथक से एक लैब तैयार किया गया है, ताकि स्वच्छता दीदियों को पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर उपलब्ध हो पाए. इसे बनाने में स्थानीय बायोटेक लैब के वैज्ञानिक डॉ प्रशांत शर्मा सहयोग प्रदान कर रहे हैं.