स्पोर्ट्स डेस्क. कोरोना वायरस को लेकर अब हर कोई सतर्कता बरत रहा है, और इस वायरस के फैलते जाल को लेकर अब लोगों में डर भी है, गांव हो या शहर, खिलाड़ी हो या फिर कोई और हर कोई डरा हुआ है.
अब ताइवानी बैडमिंटन टीम की एक सपोर्ट स्टाफ कोरोनावायरस से पीड़ित पाई गई है, जिसके बाद से अब कुछ भारतीय खिलाडियों में भी दहशत है.
दरअसल अभी हाल ही में ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के बाद कुछ भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी देश में वापस लौटे हैं. ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था, भारत की ओर से सायना नेहवाल, एचएस प्रणॉय, अश्विनी पोनप्पा, पारूपल्ली कश्यप, और पीवी सिंधू वहां खेली थीं, जहां इन सभी खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट को रद्द नहीं करने को लेकर आयोजकों की आलोचना भी की थी.
और अब ताइवान की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डेनमार्क की खिलाड़ी हैंस क्रिस्टीयन विटिन्गुस ने ताइवानी टीम की सदस्य के कोरोना से पीड़ित होने की पुष्टि की है जिसके बाद से हड़कंप मच गया है.