रायपुर- सुकमा के कसलपाड़ में नक्सल हमले में 17 जवानों की शहादत पर राज्यपाल अनुसुइया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह ने गहरा दुख प्रकट किया है. उन्होंने शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही घटना में घायल जवानों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवानों की शहादत पर ट्वीट कर कहा है कि-

यह वक्त बहुत ही नाजुक है. हम पर हमले दर हमले हैं. दुश्मन का दर्द यही तो है, हम हर हमले पर संभले हैं.

इधर जवानों की शहादत पर दुख व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि-

यह वास्तव में कठिन समय है. जहां पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहा है, वहीं नक्सलियों के कायराना हमले में 17 वीर जवानों ने मातृभूमि पर प्राण अर्पित कर दिए हैं. मैं शहीद जवानों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित कर परमात्मा से उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.