रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के मिनपा में शनिवार को हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 17 जवान शहीद हो गए है. जबकि 14 जवान घायल है, जनका रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज जारी है. शहीद हुए जवानों की भी शिनाख्त हो गई है. सभी शहीद जवान प्रदेश के ही अलग-अलग जिले के रहने वाले थे. शहीद जवानों में 5 एसटीएफ और 12 डीआरजी के जवान शामिल है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी आज रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल पहुंचकर घायल जवानों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य का हालचाल पूछा. मुख्यमंत्री ने सभी जवानों को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश डॉक्टरों को दिए है. मुठभेड़ में घायल 14 जवानों का इलाज रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिसमें दो जवान गंभीर हैं और 12 जवानों की स्थिति सामान्य है.

देखिए शहीद जवानों के नाम और पता