सत्यपाल सिंह,रायपुर। सुकमा में शहीद जवानों को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि शहादत की ख़बर सुनकर स्तब्ध हूँ. उनकी वीरता को मेरा प्रणाम भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. वहीं घायल जवानों से राम कृष्णा हॉस्पिटल में जाकर मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना. इसके साथ ही गृहमंत्री ने बेहतर इलाज के लिए शासन को निर्देश दिए है.

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने इसे नक्सलियों का कायराना हरकत बताते कहा कि एक ओर जहाँ पूरा देश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है. आज जनता कर्फ्यू का भी आह्वान किया गया है इस बीच ऐसी घटना दुखद है. अभी तक मिले रिपोर्ट के मुताबिक़ 17 जवान शहीद हुए हैं और 15 जवान घायल है. शहादत को मैं प्रणाम करता हूँ. भगवान उनके घर वाले को इस दुख को सहने की शक्ति दे.

उन्होंने कहा कि घायल जवानों से मिला उनसे उनका हाल चाल जाना. पहले से उनकी स्थिति अब बेहतर है. सभी जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे. अभी पूरी रिपोर्ट साफ नहीं है. पूरी रिपोर्ट आने के बाद तय होगा कि आगे सरकार का क्या कदम होगा. कितनी क्षति हुई है और आगे की क्या रणनीति होगी.