दुर्ग। सामूहिक रूप से तीर्थ यात्रा में निकले दुर्ग भिलाई के 300 लोग ट्रेन रद्द होने के कारण मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) में ही फंस गए हैं. इन तीर्थ यात्रियों की वापसी की ट्रेन 22 मार्च को थी. लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से सरकार ने सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया. ट्रेन रद्द होने से दुर्ग वापसी की अनिश्चितता के चलते सभी तीर्थयात्री और उनके रिश्तेदार बेहद तनाव में आ गए जिसके बाद सांसद विजय बघेल से उन्होंने संपर्क किया.
सांसद विजय बघेल ने तत्काल पहल करते हुए मुजफ्फरनगर के कलेक्टर से चर्चा की और और फंसे हुए लगभग 300 तीर्थयात्रियों की वापसी की व्यवस्था करने को कहा. जिसके बाद कलेक्टर मुजफ्फरनगर ने दुर्ग भिलाई के तीर्थ यात्रियों की वापसी हेतु सड़क मार्ग से बस की व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया. कलेक्टर मुजफ्फरनगर ने आश्रम पहुंचकर 300 तीर्थयात्रियों से मुलाकात कर उनकी मेडिकल जांच भी करवायी. सभी तीर्थयात्री जल्द ही दुर्ग के लिए सड़क मार्ग से बस द्वारा रवाना होंगे.