रायपुर। विश्वभर पर कहर बरसाने वाली महामारी कोरोना का असर छत्तीसगढ़ पर भी पड़ा है. 15 मार्च को लंदन से लौटी राजधानी रायपुर की एक युवती कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद उसे रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. दिल्ली से इस युवती के साथ एयर इंडिया की फ्लाइट में आने वाले दो सहयात्रियों की तलाश अब पुलिस और प्रशासन ने जोर शोर से शुरु कर दिया है. दोनों सहयात्रियों को भी कोरोना संदिग्ध माना जा रहा है.

जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी  विनीत नंदनवार ने बताया है कि कोरोना वायरस की गत दिवस पॉजिटिव पाई गई रायपुर की युवती के साथ एयर इंडिया के फ्लाइट में उनके साथ बैठे दो सहयात्रियों छात्ता रे देबदू ( Chatta Ray Debadu) और प्रभाकर राव (Prabhakar Rao) को पुलिस तलाश कर रही है. ये दोनों यात्री 15 मार्च 2020 को एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर ए आई 651 में उनके साथ थे.

इन दोनों यात्रियों को मीडिया के माध्यम से अपील की गई है, कि वे जहां कहीं भी हों अपने आप को पूरी तरह आइसोलेशन में रखे और जरा सा भी अस्वस्थ्य होने की स्थिति में तत्काल चिकित्सालय पहुंच कर अपना इलाज करवाएं तथा प्रशासन को इसकी सूचना दें. उन्होंने नागरिकों से भी आग्रह किया है कि अगर इन लोगो के सम्बन्ध में उन्हें कोई जानकारी हों तो उसे पुलिस या प्रशासन को देने का कष्ट करें.