रायपुर। सुकमा नक्सली हमले में 17 जवान शहीद हुए हैं वहीं इस हमले में 14 जवान घायल हुए हैं. बस्तर के वरिष्ठ आदिवासी नेता और आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने इस घटना के पीछे अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है.

लखमा मुठभेड़ में घायल जवानों से मिलने अस्पताल पहुंचे थे. जहां उन्होंने घायल जवानों से मुलाकात कर उनसे घटना की पूरी जानकारी ली. लखमा ने इतनी बड़ी संख्या में जवानों की हुई शहादत पर दुख जताते हुए इसे बड़ी चूक बताया. उन्होंने कहा कि इतना बड़ा ऑपरेशन शुरू करने से पहले पूरी सावधानी बरतना चाहिए थी अधिकारियों को.

पुख्ता सूत्रों के मुताबिक 6 घंटे बाद बैकअप पार्टी मौके पर पहुंची थी. इसक साथ ही CRPF कोबरा के जवानों की एक पार्टी पहाड से पूरा नजारा देख रही थी लेकिन नक्सलियों के एम्बुश में फंसे जवानों की मदद के लिए आगे नहीं आई.