रायपुर- नक्सल हमले में शहीद हुए 17 जवानों को सोमवार को सुकमा में श्रद्धांजलि दी जाएगी. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सुकमा के दौरे पर जाएंगे.
गौरतलब है कि सुकमा के कसलपाड़ में सर्चिंग पर गए सुरक्षाबलों के जवानों पर घात लगाए बैठे नक्सलियों ने हमला बोल दिया था. इस हमले में 17 जवानों की शहादत हो गई, जबकि 14 घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री सुबह 9 बजे हेलीकाप्टर से रवाना होंगे. 10 बजकर 10 मिनट पर सुकमा के पुलिस लाइन पहुंचेंगे, जहां शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे रायपुर लौट आएंगे.