रायपुर। कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते महामारी के देखते हुए एहतियात के तौर पर राज्य सरकार ने पूरे छत्तीसगढ़ को 31 मार्च तक के लिए लाॅकडाउन कर दिया गया है. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया में फैल रही तरह-तरह की अफवाहों पर आपको ध्यान नहीं देना है. लोग सोच रहे हैं कि इस दौरान पूरा शहर बंद रहेगा, तो सामग्री नहीं मिलेगी. जिससे लोग सामग्री इकठ्ठा करने में लगे है, पर आपको यह सब करने की जरुरत नहीं है. दैनिक उपयोगी वस्तु की दुकानें खुली रहेंगी. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इस समय कौन-कौन सी दुकानें खुली रहेंगी.
इस प्रकार की सेवाएं रहेंगी चालू
- सभी मंडिया, दुकान व ठेला (सब्जी, फल, अनाज) की दुकानें खुली रहेंगी.
- मेडिकल दुकानें.
- ट्रांसपोर्टनगर, गुड्स एवं कैरियर सेवाएं.
- पेट्रोल-पंप.
- गैस एजेंसी.
- बैंकिंग सेवाएं (जिसमें एक समय में 10 से अधिक व्यक्ति एकत्र नहीं होंगे)
- एटीएम खुले रहेंगे.
- मीडिया संस्थान.
- सीवरेज ट्रीटमेंट व्यवस्थाएं.
- फायर बिग्रेड.
- टेलीफोन व इंटरनेट सुविधाएं.
- होटल एवं रेस्टोरेंट (जिनमें पक्की स्थायी संरचना एवं वैध लाइसेंस उपलब्ध हो).
- मोबाइल रिचार्ज एवं सर्विसेज की दुकानें.
- डेलीनिड्स एवं किराना दुकानें.
- राशन दुकानें.
- मिल्क पार्लर.
- जल प्रदाय.
- बिजली आपूर्ति.
- नगर निगम की सेवाएं.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में वायरस के फैलाव को रोकने के लिए 31 मार्च तक कर्फ्यू को बढ़ाने का निर्णय लिया है. इस दौरान सभी कार्यालय, संस्थान, परिवहन सेवाएं एवं अन्य गतिविधियां बद रहेगी. जरुरत पड़ने पर बंद की अवधि और आगे भी बढ़ाई जा सकती है. वहीं आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई भी की जाएगी. कोरोना से निपटने के लिए आपको घर में ही रहने की जरुरत है, घरों से बाहर न निकले.