दिल्ली। दुनियाभर में कोरोनावायरस का कहर जारी है। राजनीति से लेकर अर्थव्यवस्था तक इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ गई है। आज भारतीय शेयर बाजार खुलते ही भरभराकर गिर गया और लोअर सर्किट लग गया। जिसके चलते बाजार का कामकाज रोकना पड़ा।

आज सप्ताह के पहले दिन बाजार खुलते ही भारी गिरावट की तरफ चल निकला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 2307 अंकों की भारी गिरावट के साथ 27608 पर खुला तो वहीं दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 800 अंकों की गिरावट के साथ 7945 पर खुला।

सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स लगभग 2800 अंक टूटकर 27,140 पर पहुंच गया, तो वहीं निफ़्टी भी थोड़ी ही देर में 8000 के स्तर के नीचे पहुंच गया। इसके बाद शेयर मार्केट में दस फीसदी की गिरावट को देखते हुए और लोअर सर्किट लगने के बाद शेयर बाजार का कामकाज रोक दिया गया।

कोरोनावायरस के खौफ का आलम ये है कि पूरी एशिया के शेयर बाजारों में भारी गिरावट का आलम है। निवेशकों में बेचैनी का आलम है। जिसके चलते वे बाजार से पैसा निकालने में लगे हैं। माना जा रहा है कि शेयर बाजार में गिरावट का दौर आगे भी जारी रहेगा।