रायपुर- छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव आर पी मंडल ने महाराष्ट्र समेत मध्यप्रदेश, झारखंड, आंध्रप्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना और उत्तरप्रदेश के मुख्य सचिवों को चिट्ठी लिखी है. इस चिठ्ठी में उन्होंने आग्रह किया है छत्तीसगढ़ की सीमाओं के भीतर से दूसरे राज्यों की ओर जा रहे सार्वजनिक बस सेवाओं को प्रतिबंधित किया जाए. उन्होंने लिखा है कि कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए राज्य में सभी तरह के यात्री परिवहन पर रोक लगाई गई है.
मुख्य सचिव ने अपनी चिठ्ठी में कहा है कि स्वास्थ्य और क्वारंटाइन की सीमित सुविधाओं के बीच कोरोना पाॅजीटिव और संदिग्ध मरीजों में इजाफा होने का खतरा है, लिहाजा हम प्रतिबंध लगाने के लिए बाध्य हैं.
आर पी मंडल ने पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिवों को लिखी गई चिठ्ठी में कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिहाज से 31 मार्च तक हमने छत्तीसगढ़ को लाॅकडाउन कर दिया है. इस दौरान सार्वजनिक बसों, टैक्सियों, आॅटो जैसी अन्य सार्वजनिक वाहनों पर प्रतिबंध लगाया है. बता दें कि कोरोना वायरस के एक मरीज के सामने आने के बाद से ही राज्य सरकार ने रोकथाम को लेकर कई बड़े फैसले लिए हैं.
देखे आदेश-