दिल्ली। मध्यप्रदेश की सत्ता संभालते ही सीएम शिवराज सिंह चौहान एक्शन में दिखे। उन्होंने सत्ता संभालते ही अधिकारियों के साथ मीटिंग करके राज्य में कोरोनावायरस से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की।
शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार रात मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही एक्शन मोड में काम शुरू कर दिया। उन्होंने तुरंत राज्य के अधिकारियों की मीटिंग बुलाकर राज्य में कोरोनावायरस से निपटने के सरकारी प्रयासों की समीक्षा की। राज्य में इस वायरस का कहर ना फैले इसके लिए शिवराज ने आधी रात को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की।
अधिकारियों के साथ मीटिंग के तुरंत बाद शिवराज सिंह ने सख्त कदम उठाते हुए राजधानी भोपाल और राज्य के दूसरे बड़े शहर जबलपुर में कर्फ्यू लगाने के निर्देश दिए। जिसके बाद भोपाल के कलेक्टर ने आधी रात के बाद मंगलवार को भोपाल में कर्फ्यू के आदेश जारी कर दिए। जबलपुर में भी कर्फ्यू लगाया गया है। इस दौरान सभी दुकानें, सरकारी-गैर सरकारी दफ्तर और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
शिवराज सिंह ने देर रात तक राज्य के बड़े पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ताबड़तोड़ मीटिंग कर साफ कर दिया कि मध्यप्रदेश के सरकारी कामकाज को अब शिवराज सिंह के तरीके से निपटाया जाएगा। उन्होंने अकेले ही कामकाज शुरू कर इसके संकेत भी दे दिये हैं।