पुरूषोत्तम पात्रा, गरियबंद. कोरोना वायरस ने जहां लोगो को घरो में कैद कर दिया है, और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है वही ऐसे में देवभोग का एक मुस्लिम परिवार जनता की मदद के लिए सामने आया है, परिवार की बच्चियां घर मे मास्क तैयार कर रही है और उनके अबा और चाचा शहर में घूमकर जरूरतमंदों को निशुल्क वितरण कर रहे हैं, परिवार के इस नेक पहल की इलाके में जमकर तारीफ हो रही है.
9वीं क्लास की छात्रा यास्मीन बानो कोरोना के खतरे और उसके बचाव को भलीभांति समझती है, इसलिए अपनी बड़ी बहन गुलशन बानो के साथ सोमवार से मास्क बनाने में जुटी है, दोनों बहनें मिलकर दिनभर मास्क तैयार करती हैं, उनके अबा शफीक खान और चाचा फिरोज खान उन मास्क को शहर में घूमकर जरूरतमंदों को बांटने में लगे हैं.
फिरोज के मुताबिक, मास्क को लेकर जिस तरह से मार्केट में अफरा-तफरी मची है, उसको देखते हुए उन्होंने ये निर्णय लिया है ताकि सामान्य लोगों को भी सुरक्षा मुहैया हो सके. उन्होंने बताया कि पहले दिन दोनों बहनों ने 50 मास्क बनाये थे. आज 100 के आस-पास बनाए हैं. सभी मास्क को वितरण कर दिया गया है, फिलहाल उनका लक्ष्य 500 मास्क बनाकर जरूरतमंदों को बांटने का है, उसके बाद भी यदि जरूरत महसूस हुई तो आगे भी वे इसे जारी रखेंगे.