दिल्ली। देश में कोरोनावायरस ने हाहाकार मचाया हुआ है। इस बीच कोरोनावायरस की जांच के नाम पर कुछ निजी हास्पिटल ने लूट मचा रखी है लेकिन अब लोगों को चिंतित होने की कोई जरूरत नहीं है।
कोरोना वायरस के संक्रमण के टेस्ट के लिए अब भारत में किट तैयार होगी। पुणे स्थित कंपनी माईलैब द्वारा तैयार की गई किट को सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसे पूरी तरह से जांच के लिए प्रमाणिक माना गया है। सरकार ने जर्मनी की कंपनी अल्टोना डायग्नोस्टिक की किट को भी अप्रूवल दिया है।
माइलैब के निदेशक डॉ. गौतम वानखेड़े ने कहा कि उनकी कंपनी की टेस्ट किट से महज से दो से ढाई घंटे में ही कोरोना का परीक्षण किया जा सकता है। खास बात ये है कि माइलैब ने इन किटों की कीमत 1,200 रुपये फिक्स करने का फैसला लिया है। इसके चलते लोगों को कोरोनावायरस का परीक्षण कराने के लिए महंगी जांच नहीं कराना पड़ेगा।