रायपुर। कोरोना से निपटने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अपील के बाद नेताओं से लेकर अधिकारी तक मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपने वेतन दे रहे हैं. राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने तीन महीने का वेतन, नगरीय प्रशासन एवं विकास,श्रम मंत्री शिव डहरिया, विधायक विकास उपाध्याय और कलेक्टर अवनीश शरण ने एक-एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा की है.

छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील पर अपना तीन‌ माह का वेतन कोरोना वायरस की रोकथाम‌ नियंत्रण और इससे प्रभावितों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने की घोषणा की है. इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश ने उनका धन्यवाद किया है.

नगरीय प्रशासन एवं विकास,श्रम मंत्री शिव डहरिया और विधायक विकास उपाध्याय ने भी अपने एक महीने की सैलरी मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा की है.

वहीं कवर्धा-कबीरधाम कलेक्टर अवनीश शरण ने अपने एक माह का वेतन कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों को देने का ऐलान किया है. इसे जल्दी मुख्यमंत्री सहायता कोष में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. कलेक्टर ने सोशल मीडिया में ट्वीट को शेयर भी किया है.