रायपुर। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने किए गए लॉक-डाउन के दौरान प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों के परिजनों को भी निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव के निर्देश पर आज विभागीय सचिव निहारिका बारिक सिंह ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों के अधिष्ठाताओं, सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों और सिविल सर्जन्स को इसके आदेश जारी किए हैं.

स्वास्थ्य सचिव ने अधिष्ठाताओं, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों तथा सिविल सर्जन्स को लिखे पत्र में कहा है कि कोविड-19 का संक्रमण रोकने शासन द्वारा किए गए संपूर्ण लॉक-डाउन के क्रम में लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगाई गई है। अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ ठहरे परिजन लॉक-डाउन के कारण कहीं बाहर नहीं जा पा रहे हैं जिससे उन्हें भोजन में परेशानी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग ने इन परेशानियों के मद्देनजर शासकीय अस्पतालों में भर्ती मरीजों के साथ उनके परिजनों के लिए भी भोजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

डॉ श्रीकांत उप संचालक स्वास्थ्य विभाग ने बताया लॉक डाउन के स्थिति में ये बहुत ही अच्छी पहल है, क्योंकि मरीजों के साथ कई उनके परीजन होते है, उनको रूकना पड़ता है. लॉकडाउन के स्थिति में हो बाहर जा नहीं सकते है और नहीं बाहर दुकान खुली है. ऐसे में प्रदेश सभी सरकारी अस्पताल मरीजों के साथ ही उनके परिजनों के लिए खाना और रहने की व्यवस्था करेगी वर्तमान स्थिति को देखते हुए डॉ राजिम वाले ने प्रयावेट हॉस्पीटल प्रबंधन से अपील किया है लगभग सभी अस्पतालों का अपना पैंटरी होती है उनको भी मरीज और उनके परीजनों के लिए खाना और ठहरने की व्यवस्था करना चाहिए.