दिलशाद अहमद सूरजपुर. कोरोना से बचने के लिए कलेक्टर दीपक सोनी व पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने जिले की बार्डर को सील करवा दिया है। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए लाॅक डाउन तक जिले की सीमा सहित अन्तर्राज्जीय मार्गो से आने-जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दी गई है. और बार्डर पर भारी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है.

कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि केवल आवश्यक वस्तु व इमरजेंसी मेडिकल सेवा वाले व्यक्तियों को आवागमन की अनुमति रहेगी ऐसे निजी वाहन जो आवश्यक वस्तु व सेवाओं के उत्पादन एवं उनके परिवहन का कार्य कर रहे है उन्हें वैध पास के साथ परिवहन की छूट रहेगी. आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं के आवागमन को छोड़कर जिले के सभी सीमाओं सहित अन्तर्राज्जीय बार्डर को सील कर दिया गया है। किसी भी माध्यम से जिले अथवा दिगर राज्य के बाहरी लोगों के आवागमन को पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने बताया कि चांदनी पुलिस के द्वारा छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बार्डर ग्राम नवाटोला, अवंतिकापुर व खालबहरा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। केवल आवश्यक सेवा के तहत् कार्य करने वालों को वैध पास के जरिए प्रवेश दी जा रही है। उन्होंने बताया कि चांदनी थाना प्रभारी व पुलिस के जवान दिन-रात बार्डर पर मुस्तैदी से तैनात है तथा लगातार उनके द्वारा बार्डर एरिया में पेट्रोलिंग की जा रही है.