रायपुर। ऐसे समय में जब पूरा देश कोरोना वायरस की वजह से संकट के दौर कुछ लोग गलत खबर प्रचारित-प्रसारित कर भ्रम फैलाने में जुटे हुए हैं. कोई शराब दुकान खुली होने की तो कोई कोरोना के संदिग्ध मिलने की झूठी खबर प्रसारित कर रहा है.

फेक न्यूज फैलाने वाले स्थापित संस्थाओं का हवाला देते हुए गलत तथ्यों के साथ खबरों को परोस रहे हैं. ऐसी ही एक खबर डब्ल्यूएचओ के निर्देश के नाम से बनाई गई है, जिसमें कोरोना वायरस बढ़ने की आशंका पर घर का एसी बंद रखने की सलाह दी गई है.
ऐसी ही एक खबर एक नामी इलेक्ट्रानिक चैनल के स्क्रीन शॉट को फोटोशॉप कर चलाई जा रही है, जिसमें प्रधानमंत्री के हवाल से सोशल मीडिया में पैनिक फैलाने से रोकने के लिए एक हफ्ते के लिए इंटरनेट सर्विस बंद करने की बात कही जा रही है.

 

ऐसी फेक न्यूज पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गठित नियंत्रण एवं मानिटरिंग स्पेशल सेल नजर रखे हुए हैं, समय-समय पर ऐसी खबरों को लेकर आगाह करने के साथ-साथ कार्रवाई भी कर रही है.