रायपुर। कोरोना लॉकडाउन की वजह से संकट से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए छत्तीसगढ़ राजस्व निरीक्षक संघ ने हाथ बढ़ाया है. संघ ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल को पत्र लिख कर एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है.
कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न हुए संकट के समय संघ द्वारा किए जा रहे सहयोग के लिये राजस्व मंत्री ने हौसला अफजाई करते हुए कहा कि समाज के शिक्षित वर्ग की पहचान को आप लोग जीवित रखा है. वर्तमान की विषम परिस्थितियों में हर सक्षम व्यक्ति को आगे आना चाहिए, क्योंकि अभी आर्थिक मदद के साथ-साथ लोगों को मानसिक, भौतिक सहायता की आवश्यकता है, जोकि इस महामारी से जल्दी उबरने में सहायक सिद्ध हो सकती है.
ज्ञात हो कि मंत्री नेअभी स्वयं 3 महीने का वेतन तथा उनके दोनों पुत्र रिषु अग्रवाल तथा रोहित अग्रवाल ने भी जागरूक नागरिक का परिचय देते हुए एक -एक लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में कोरोना संक्रमण के दौरान ज़रूरतमंदो के लिए दान किया हैं. मुख्यमंत्री सहायता कोष के जरिए दैनिक वेतनभोगी मज़दूरों तथा ज़रूरतमंद लोगों को मदद पहुचाईं जा रही है, और लगातार अन्य विभाग और आम लोग सामने आ कर मुख्यमंत्री राहत कोष में बढ़चढ़ कर भागीदारी निभा रहे हैं.